Faridabad News : श्रीमान पुलिस कमिश्नर साहब श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिशानिर्देशो व डीसीपी क्राइम श्री सुखबीर सिंह के नेतृत्व पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच बड़खल प्रभारी P/SI अनिल छिल्लर व उनकी टीम के asi सुरेश मलिक, si शमशेर, asi जानमुहमद, hc सतीस, hc अमित ct रविन्द्र ने कार्यवाही के करते हुये दो आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की जिनसे 13 महंगे छीने हुए मोबाइल फोन बरामद किए गए है
CB. Badkhal, NIT
Two accused Arrested
1. Fir num. 244/18 u/s 379A IPC PS Sarai Khawaja
2. Fir num 306/18 u/s 379A IPC PS Sarai khawaja.
3. Fir num 360/18 u/s 379 ipc PS Central
Recovery:- 13 expensive android mobile phones and 2300 rupees nd one bike which is used in snatching.
MO :- ये आरोपी पहले भी august 2017 में snatching के 6-7 cases में नीमका जेल की हवा खा चुके है जनवरी 2018 में जेल से बाहर आने के बाद लगातार mobile phone snatching की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। अब तक इन्होंने कुल 13 महंगे फोनो को मार्किट व भीड़ भाड़ वाली जगहों से छीना हुआ है। ये शाम 7 बजे से 9 बजे तक बात करती हुई लेडीज आदि को अपना निशाना बनाते थे। और लुटे हुए फोनो को आम आदमी को अपनी मजबूरी (जैसे मेरी माँ बीमार है पैसे की घर पर बहुत जरूरत है आदि) बताकर दो या तीन हजार रुपये में बेच देते थे और खरीदने वाले आसानी से इनके झांसे में आ कर इनसे फोन खरीद लेते थे।