मिसेज फरीदाबाद एन सी आर 2018 मेगाफिनाले का सफल आयोजन

0
2352
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : ऐ टू जेड बा्रंड कम्युनिकेशन ग्रूप द्वारा दिनांक 20 मई को मिसेज फरीदाबाद एन सी आर 2018 को Mega Finale फरीदाबाद स्थित गोपाल वाटिका मे सम्पन्न हुआ।

प्रतियोगिता के बारे में A2Z Brand communication Group के निर्देशक अखिलेश खरे ने बताया कि कुल ज्व्च् 15 प्रतियोगी प्रतियोगिता मे शामिल हुई जिनमे से तीन ज्यूरी choice winner एव तीन audience choice winner घोषित किये गये। सभी प्रतियोगियो मे से Jury Choice esa Mrs. Faridabad NCR-2018 का ताज श्रीमती हरप्रीत कोर ने जीता तथा प्रथम Runner up श्रीमती कोमल अरोड़ा एंव दितीय Runner up श्रीमती संगीता सक्सेना ने जीता।

Audience choice award की प्रथम तीन विजेता क्रमशः श्री मति संगीता सक्सेना, श्रीमती शालू भारद्वाज एंव श्रीमती रीधिमा जग्गी रही। Audience Choice को इवेंट का मोबाइल एप द्वारा किये गये voting system के द्वारा घोषित किया गया। इवेंट की ज्यूरी मे मुख्य रूप से श्री प्रमोद मिनोचा, मनीष परनामी, गुरदीप बक्शी, श्रीमती अनु चौधरी, श्री मती निधी बक्शी, श्रीमती उर्वशी कौल थे।

इवेंट की मुख्य अतिथी साधवी पूर्वी साक्षी जी एवं विशिष्ट अतिथि श्री रोबिन सिंह, श्रीमती निशा अरोड़ा एंव श्री मती वर्षा चौहान (मिसेज नार्थ एशिया – अर्थ- 2017) शामिल हुए। इवेंट के विशिष्ट अतिथी तेजाब हमले से पिड़ीत सोनिया चौधरी एवं अर्चना ठाकुर रहे।

इवेंट मे मुख्य रूप से अखिलेस खरे, हीना शुक्ला, अंजली शर्मा, श्वेता शर्मा, उर्वसी कैाल, प्रमोद मिनोचा, अनु चौधरी, रूपा सोमा सुंदरम, हेंमत चर्तुवेदी, गुरदीम बक्सी इत्यादि उमस्थ्ति रहे।
ऐ टू जेड बा्रंड कम्युनिकेशन ग्रूप सभी विजयी प्रतियोगियों का शुभकामनाएं देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here