लायंस लाडली लाडो रैली का सफल आयोजन : लायन तेजपाल सिंह खिल्लन

0
2076
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 13 Nov 2018 : संयुक्त रूप से लायंस लाडली लाडो रैली का सफल आयोजन किया। इस रैली में लगभग 1000 लडकियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने शिरकत की। जिनका कार्यक्रम में पहुंचने पर लायंन तेजपाल सिंह खिल्लन डिस्ट्रीक गर्वनर ने विशेष लायन पिन लगाकर स्वागत किया। इस रैली को लायन तेजपाल सिंह खिल्लन, लायन बलविन्द्र कौर खिल्लन व लायन जे पी गुप्ता चेयरमैन ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली अग्रवाल सदन ओल्ड फरीदाबाद से रवाना हुई। यह रैली समस्त लायन मेम्बरो के साथ ओल्ड फरीदाबाद बाजार से होते हुए अनाज मण्डी सेक्टर 16 पहुंची जहां पर एक विशाल सभा का रूप धारण किया। फरीदाबाद के सभी लायन क्लब के सदस्यों ने इस रैली में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और रैली का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए केबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये गये बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को जो सफलता मिली है उसका श्रेय आप जैसी संस्थाओ को जाता है जो कि बेटियों को आगे लाने एवं आत्मनिर्भर बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। उन्होंने कहा इस अभियान के तहत बेटियों को जो मान सम्मान मिला है एवं उनके परिवारो ने जो उनको समर्थन दिया है उससे हरियाणा की बेटिया आज खेलों, शिक्षा सहित अन्य कार्यो में आगे बढ़ रही है जिससे हरियाणा सहित फरीदाबाद का नाम भी गौरवमय हुआ है। इस मौके पर डिस्ट्रीक गर्वनर लायन तेजपाल सिंह खिल्लन ने आये हुए सभी का स्वागत किया और कहा कि लायंस क्लब समाजसेवा का दूसरा नाम है। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब समय समय पर इस तरह के कार्यकमों का आयोजन कर बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रहा है जिसमें समस्त लायंस क्लब सदस्य प्रशंसा के योग्य है। इस अवसर पर लायन एम.एल. अरोडा वायस डिस्ट्रीक गर्वनर, हरीश आजाद, सीमा शर्मा ने भी सभा को संबोधित किया। इस मौेके पर श्री मोती लाल गुप्ता, श्री मुकेश शास्त्री, श्रीमती अनिता शर्मा, सीमा गर्ग, जवाहर बंसल, आई.सी.सिंघल, डी सी चौधरी, वासुदेव अरोडा, दिनेश रघुवंशी को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सफल मंच संचालन प्रसिद्ध कवि दिनेश रघुवंशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर लायन नरगिस गुप्ता वाईस डिस्ट्रिक गर्वनर ने आये हुए सभी बेटियों, सदस्यों, अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर लायन बी.एम.शर्मा, लायन संदीप कुमार, लायन बी एस सोढी, लायन जसमीत सिंह, लायन ललित झाम्ब, लायन अनिल अरोडा, लायन संजीव दत्ता, लायन आर के जग्गी, लायन टी एस बेदी, लायन अशोक अरोडा, लायन अनुराग गर्ग, लायन आर.पी हंस, लायन आर के गुप्ता, लायन आर के चिलाना, लायन आर पी ओझा, लायन सतीश परनामी, लायन एन के गुप्ता, लायन आई.सी.सिंघल, लायन प्रो. डी. के.चुघ, लायन श्याम लाल गोयल, लायन अनिल मेहता, लायन राजेश गुप्ता, लायन डा कुलभूषण शर्मा, लायन सी.एल.जैन, लायन मनोज चाहर सहित फरीदाबाद के सभी 11 क्लब के प्रधान, सचिव, कोषाध्यक्ष व सभी सदस्यों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। सभी ने बेटियों के साथ भोजन भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here