Faridabad News, 20 Jan 2020 : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विरिष्ठ कार्यकर्ता स्नेह मिलन का आयोजन जेसी बोस विश्वविद्यालय में किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित एवं परिषद गीत का गान करके किया गया कार्यक्रम में प्रांत मंत्री सुमित जागलान ने अभाविप के कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी मुख्य अतिथि प्रांत सह संपर्क प्रमुख आर एस एस गंगा शंकर ने कहा 21वीं सदी हिंदुस्तान की है स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि मुझे 25 युवा मिल जाए आज विद्यार्थी परिषद के पास लाखों युवा है जो विवेकानंद जी के आदर्शों पर कार्य कर रहे हैं। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विभाग प्रमुख आदरणीय सतेंद्र ने विद्यार्थी परिषद से जुड़ी यादें साझा की बताएं कि विद्यार्थी परिषद आंदोलन हमेशा रचनात्मकता के साथ करने वाला छात्र संगठन है। पूर्व कार्यकर्ता ब्यूरो चीफ दैनिक जागरण बिजेंद्र बंसल ने कहा आज जो कुछ भी हूं विद्यार्थी परिषद के वजह से ही हूं। श्रीमती सीमा भारद्वाज ने कविता पाठ किया मेरे बापू से भेंट अच्छा हुआ कि मैं वक्त से सो गई। पूर्व कार्यकर्ता रविंद्र जी ने काव्य पाठ किया यह आतंकी गालों पर हम सबके चाटे होते अगर जेएनयू में भारत मां की जय जयकार होते। मुख्य वक्ता उत्तर क्षेत्रीय संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल ने अपने उद्बोधन में कहा आज एबीवीपी पूरे देश में मजबूत स्तंभ में खड़ी है दुनिया वाले पागल कहते घरवाले दीवाना कलम की रोशनी से तिमिर के द्वंद लिखता हूं लोग हाय हेलो कहते हैं मैं वंदे मातरम जय हिंद कहता हूं। निश्चित तौर पर यह कार्यक्रम अभाविप के कार्य को और सुदृढ़ बनाएगा। सफल आयोजन के लिए पूरी वर्तमान टीम को हार्दिक बधाई। मंच संचालन जिला संयोजक राहुल राणा ने किया। कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति प्रांत संगठन मंत्री श्याम सिंह राजावत, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ आजादवीर, जिला प्रमुख सरोज कुमार जी, कार्यक्रम में पूर्व कार्यकर्ता रामवीर, मुकेश विशिष्ट, डॉ आलोकदीप, सीमा भारद्वाज, दामोदर, राजकुमार, ऋचा श्रीवास्तव, मेहरचंद गहलोत, पवन अग्रवाल, अमर सिंह, गौरव ठाकुर, सौरभ जाखड़, अमरदीप, कर्मवीर तेवतिया, दीपक शर्मा, कृष्ण अधाना, विजय, विपिन पायला, नरेंद्र ठाकुर, महेश भारद्वाज, सचिन माढोतिया, मनीष टोंगर, मोहम्मद असलम, मनोज खंडेलवाल, मुस्तफा आलम, हरीश शर्मा, गौरव भारद्वाज, अर्जुन कौशिक, राजेंद्र गोयल, विजय आर्या, सुशील, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य माधव रावत, जिला सह संयोजक सागर चौधरी, मिडिया प्रमुख रवि पाण्डेय, शोशल मिडिया प्रमुख प्रिति नागर, गायत्री, एम एस नागर, पुनित चौधरी, हेमंत राघव छबिल शर्मा, कंचन डागर, अमन, विवेक, गौरव रोहिल्ला, शुभम, गौतम, मनजीत, समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।