जिला अभ्यास वर्ग का हुआ सफल आयोजन : अभाविप

0
801
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 19 Oct 2021: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, फरीदाबाद जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन बालाजी पब्लिक स्कूल बल्लभगढ़ में हुआ। जिला मिडिया संयोजक रवि पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस एक दिवसीय अभ्यास वर्ग में ज़िले के सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। अभ्यास वर्ग का उद्देश्य नए कार्यकर्ताओ को परिषद के रीति-नीति एवं आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई, मंच संचालन गौतम भड़ाना ने किया कायक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया सर्वप्रथम मां सरस्वती स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया दीप प्रज्वलन प्रांत सह मंत्री रेशमा राणा, प्रांत उपाध्यक्ष आजाद वीर भड़ाना, जिला अध्यक्ष सरोज कुमार, ने किया।‌ प्रथम सत्र में फरीदाबाद विभाग संयोजक माधव रावत ने परिषद का इतिहास से अभाविप से नए कार्यकताओं का परिचय करवाया। द्वितीय सत्र में संगठन की कार्यपद्धति पर सत्र लिया एवं कार्यकर्ताओं को संगठन के कार्य प्रणाली से परिचय कराया गया। तृतीय सत्र प्रांत सह मंत्री रेशमा राणा ने लिया जिसमें छात्रा कार्य पर वक्तव्य दिया। चतुर्थ सत्र राष्ट्रीय कला मंच हरियाणा प्रांत प्रमुख प्रोफेसर डॉ भुपेंद्र मल्होत्रा ने आयाम कार्यों की जानकारी दी, पांचवां सत्र विभाग प्रमुख फरीदाबाद आजाद वीर भाडान ने परिसर कार्य एवं सदस्यता अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी, अंतिम सत्र में जिला प्रमुख सरोज कुमार ने जिला अभ्यास वर्ग का समापन किया सफल कार्यक्रम के लिए कार्यकर्ता बंधुओं का धन्यवाद किया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष बलजीत जाखड़, नगर मंत्री अमन दुबे, गौतम भड़ाना, हिमांशी वर्मा, गायत्री राठौर, दीपक भारद्वाज, हिमांशु गोला, आकाश शर्मा, कुनाल जाखड़, संदेश चौहान, प्रशांत सोलंकी, सृष्टि अग्रवाल, श्रेया सिंह, स्वतंत्र, कनिका शर्मा, आदित्य मौर्य, रमन परासर, विनित, चिराग वत्स, अंशुल वशिष्ठ योगेश, दीपांशु, निखिल समेत अनेक विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here