Faridabad News, 23 Aug 2019 : उपायुक्त अतुल द्विवेदी के मार्ग दर्शन में स्थानीय रोजगार विभाग द्वारा गत दिवस आईएमएसएमई ऑफ इंडिया हैबिटेट सेंटर में रोजगार मेले का सफल आयोजन किया गया। इसमें रोजगार के इच्छुक 348 बेरोजगार युवाओं द्वारा पंजीकरण कराया गया था। यह जानकारी ज़िला रोजगार अधिकारी श्याम सुन्दर रावत ने दी।
उन्होंने बताया कि फरीदाबाद जिला की 20 कंपनियों ने युवाओं का साक्षात्कार लिया गया। रिलायंस जियो तथा स्वीगी द्वारा 21 युवाओं का मौके पर चयन कर लिया गया तथा विभिन्न कंपनियों द्वारा 172 युवाओं को अगले साक्षात्कार राउंड के लिए शार्टलिस्ट किया है।रोजगार मेले में अधिकतर सेल्स, मार्केटिंग तथा तकनीकी रिक्तियां उपलब्ध थीं।
गौरतलब है कि रोजगार विभाग द्वारा प्रत्येक तिमाही में रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। इनमे रोजगार के इच्छुक युवाओं को विभिन्न कंपनियों में समायोजित कराने का प्रयास किया जाता है।
मेले में मंडल रोजगार अधिकारी गुरूग्राम सुरेन्द्र सिंह मोर,आईएमएमएमई के चेयरमैन राजीव चावला तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव राय सहित रोजगार विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी और कई बेरोजगार युवक उपस्थित रहे।