ऐसे महापुरूष कभी कभी ही धरती पर अवतरण होते हैं : पं सुरेन्द्र शर्मा बबली

0
956
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 10 Aug 2020 : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने महान वीर योद्धा क्रांतिकारी श्रद्धेय खुदीराम बोस की पुण्यतिथि पर सैक्टर -12 फरीदाबाद में सभा आयोजित की तथा उनको याद किया और श्रद्धा सुमन अर्पित कर शत शत नमन किया। पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने कहा खुदीराम बोस ने अपना सर्वस्व राष्ट्र के प्रति समर्पित कर अपने प्राणों की आहुति दे दी। धन्य है ऐसे वीर आज हम उन्ही की कुर्बानी की वजह से खुली हवा में सांस ले रहे हैं। ऐसे महापुरूष कभी कभी ही धरती पर अवतरण होते हैं।इस अवसर पर पं हरीश पाराशर, एडवोकेट पं कृष्ण पाराशर, एडवोकेट पं कर्ण पाराशर, इंजीनियर पं जितेन्द्र, पं देवीराम, पं रामजीलाल, पं हर्ष, पं योगेश, पं विकास, पं आशीष उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here