सुधा रुस्तगी कॉलेज ऑफ डेंटल सांईसिज एण्ड रिसर्च में मनाया गया कॉन्स-एन्डो डे

0
1284
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : सुधा रुस्तगी कॉलेज ऑफ डेंटल सांईसिज एण्ड रिसर्च फरीदाबाद के प्रांगण में इंडियन एसोसिएशन ऑफ डेंटेस्ट्रिी एंड एन्डोडोंटिक्स (आईएसीडीई) कान्स-एन्डो दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष श्री धरमवीर गुप्ता और सचिव श्री दीपक गुप्ता ने अपने अपने सम्बोधन में कान्स-एन्डो दिवस के बारे में विस्तृत से जानकारी दी एवं बताया कि हम सभी को इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि हमारी नॉलेज में बढ़ावा हो सके। डॉ. सीएम मढिया, प्रधानाचार्य, डॉ। विशाल जुनेजा, सीईओ, डॉ.सलील पवार, डॉ.गुरकीरत सिंह, डॉ.आशीष गुप्ता,डॉ.सी.एस.बैजू उपस्थित थे।

इस अवसर पर स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न तरीके से अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में रंगोली, साबुन नक्काशी, चेहरे की पेंटिंग और नाखून कला आदि विषयों पर आधारित रचनात्मक गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लिया।

समारोह में डा.सतीश नरुला पीजीआईएमएस यूनिवर्सिटी के निरीक्षण दल ने इस कार्यक्रम की काफी प्रशंसा व सराहना की। इस कार्यक्रम का नेतृत्व कार्यक्रम विभाग के प्रमुख प्रा. राकेश मित्तल के सानिध्य में किया गया था। इस कार्यक्रम की सफलता में विभाग के संकाय सदस्यों और स्नातकोत्तर छात्रों के संयुक्त प्रयासों का उत्कृष्ट और उल्लेखनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here