Faridabad News, 22 Oct 2018 : सुधा रुस्तगी कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च में दुर्गा पूजा के समापन अवसर पर हवनयज्ञ का आायोजन किया गया। इस मौके पर सभी ने एकजुट होकर मॉ दुर्गा की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस हवन समारोह में अध्यक्ष धर्मवीर गुप्ता, सचिव दीपक गुप्ता, मेडिकल डायरेक्टर डॉ. गरिमा गुप्ता, प्रिंसिपल डॉ. सीएम मढिय़ा, सीईओ. डॉ.विशाल जुनेजा सहित सभी विभागों के प्रमुख, शिक्षण संकाय, स्टाफ और छात्रों ने हिस्सा लेकर हवन में आहूति दी और अपने उज्जवल भविष्य एवं सुख शान्ति की कामना की। इस मौके पर श्री गुप्ता ने कहा कि कॉलेज शिक्षा के साथ साथ बच्चो को अपनी संस्कृति एवं परम्परा का भी पूरा पूरा ज्ञान देता है और उसी को देखते हुए समय समय पर इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उन्होने कहा कि इस हवन यज्ञ का मुख्य उद्देश्य छात्रों में भक्ति की भावना को बढ़ावा देना और उन्हें कॉलेज की धार्मिक मूल्य के साथ पेश करना है। इस अवसर पर धार्मिक भजनों का आयोजन कर हवन और प्रसाद वितरण किया गया।