सुधा रुस्तगी कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज ने किया नुक्कड़ नाटक का आयोजन

0
1958
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 01 June 2019 : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर सुधा रुस्तगी कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, फरीदाबाद ने ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन करके विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया।

इस अवसर पर नाटक के माध्यम से उपस्थित जनो को जानकारी दी गयी कि तम्बाकू किसी भी रूप में घातक है और सभी के फेफड़ों के स्वास्थ्य के लिए खतरा है। उन्होने बताया कि तंबाकू हर 4 सेकंड में एक व्यक्ति को मारता है।

इस अवसर पर स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग के पोस्ट ग्रेजुएटों एवं बीडीएस छात्रों ने बताया कि हमने यह नुक्कड नाटक आयोजन कैंसर से लेकर जीर्ण श्वसन रोग का नकारात्मक प्रभाव को स्पष्ट करने के लिए किया।

इस अवसर पर उपस्थित जनो, स्थानीय यात्रियों के लिए मौखिक स्वास्थ्य परीक्षा आयोजित की गई और आगे के उपचार के लिए कॉलेज में भेजा गया। उन्हें मौखिक स्वच्छता रखरखाव के लिए भी निर्देश दिए गए थे। साथ ही उन्हें तंबाकू के सभी रूपों को छोडऩे के लिए प्रेरित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here