February 21, 2025

सबडिविजिन सेक्टर-58 इंडस्ट्रियल एरिया के चुनाव में सुधीर कौशिक बने सर्वसम्मति से प्रधान

0
520
Spread the love

फरीदाबाद, 26 मई 2022 : प्रदेश में जारी चुनावी श्रृंखला के दौर में हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन के त्रिवार्षिक चुनाव वर्ष 2022-2025 के लिये डिविजिन बल्लभगढ़ की सब डिविजिन इंडस्ट्रियल एरिया सबअर्बन सेक्टर-58 के प्रांगण में केंद्रीय कमेटी के नेता सतीश छाबड़ी की मौजूदगी सहित बतौर चुनाव अधिकारी के रूप में मौजूद रहे बल्लभगढ़ यूनिट प्रधान कर्मवीर यादव व यूनिट सचिव मदनगोपाल शर्मा की देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए गए । जिसमे दफ्तर से समस्त स्टाफ ने सब यूनिट बॉडी का विस्तार किया और प्रधान पद सुधीर कौशिक उपप्रधान सोमदत्त शर्मा सचिव मनोहर सहसचिव भूपेंदर सिंह कैशियर परिपूर्णानंद व संगठनकर्ता संदीप लाम्बा, राहुल, कलन्दर को कर्मचारियों ने निर्विरोध चुनाव करवाते हुए सर्वसम्मति से चुन लिया गया । सब यूनिट बॉडी के लिये चुने गये सभी नए पदाधिकारियों को संगठन के प्रति गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी और आगामी तीन वर्ष के कार्यकाल में कर्मचारी हित मे समर्पित रहकर अपने एचएसईबी वर्कर यूनियन को मजबूती देने का काम करेंगे । चुनावी कार्यक्रम के इस मौके पर सत्यप्रकाश, सियाराम, सुरेन्दर, राजबीर, धीरसिंह, पन्नालाल आदि भारी संख्या में दफ्तर से बिजली कर्मियों सहित कर्मचारी नेता उपस्तिथ रहे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *