Faridabad News, 29 May 2020 : इस महामारी के बीच सब घर में रहने की हिदायत देते है पर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो चाहते हुए भी घर पर नही रह सकते. हम किसी डॉक्टर या किसी पत्रकार की बात नही कर रहे हैं बल्कि समाज के उस तब्के की बात कर रहे हैं जिसे शायद कई लोग समाज में गिनते ही नही है पर बेशक वो हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है. हालांकि हो सकता है कि इनमें से कई के पास आधार कार्ड भी ना हो पर ये हमारे देश का ही नागरिकत है जो अपनी ज़िंदगी में सिर्फ दो वक्त की रोटी से ज़्यादो कुछ नही सोच पाता है. हम बात कर रहे हैं। श्रमिकों की और करोनो से पड़े उनको जीवन प्रभाव की. इस महामारी के बीच किसी ने नही सोचाकि इन को खाना कहा से मिलेगा. हां भले ही कई योजनाएं बनी हौंगी पर हलात देख कर लगता है कि शायद वो काग़ज़ पर ही रह गई।
समाज के हाशिए वाले तबके के लोगों पर इनकी ज़िनदगी का अहम योगदान है सुबह सफाई से लेकर शाम तक और ये हमारा तो जीवन स्वच्छ रखते हैं, हमारे मकानो की इमारतो के लिए तो महनत कर लेते हैं पर इनकी 2 गज़ के घर में 2 वक्त का चूल्हा जलना बहुत कठिन होता है और उसमें पोषण आहार तो मानों सपना हो ऐसे में इन श्रमिकों के जीवन में कोई समस्याएं पैदा ना हो जैसे कि भूख, कुपोषण और दूसरों के बीच स्वास्थ्य कई गैर-सरकारी संगठन सामने आए हैं जदिनमें से एक सुकरीया स्ट्रांग टुगेदर है जो जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहा है।
‘स्ट्रॉन्ग टुगेदर’ के रूप में जाना जाता है, इस पहल का उद्देश्य तालाबंदी के दौरान श्रमिकों के लिए आजीविका के नुकसान के कारण होने वाली भूख और कुपोषण को कम करना है। अब तक, उन्होंने नई दिल्ली के पश्चिम पटेल नगर के पास फरीदपुर में 45 से 50 दिनों की अवधि में “1 लाख” भोजन के पैकेट वितरित किए हैं। यह प्रवासी श्रमिकों, घरेलू मदद, ठेकेदारों और कई अन्य लोगों सहित कई हाशिए पर रहने वाले लोगों को निशाना बनाने के लिए है। इस पहल के लिए इसने “50” स्वयंसेवकों की भूमिका निभाई है। टीम ने प्रवासी कामगारों ताऊ देवी लाल स्टेडियम, गुरुग्राम के साथ-साथ गुरुग्राम बस स्टैंड को भी खाद्य किट और पानी वितरित किया है।
“COVID-19 महामारी ने विशेष रूप से समाज के वंचित वर्ग से आने वालों के लिए अनकही कठिनाइयों का कारण बना है। एक जिम्मेदार संगठन के रूप में, हम समाज के कमजोर वर्ग द्वारा खड़े हैं और हम जो भी कर सकते हैं, उनकी मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं और लोगों से आगे आने और हमारी पहल का समर्थन करने का आग्रह करता हूं, ”सुजाता बंसल, संस्थापक, सुकराया स्ट्रॉन्ग एनजीओ। एनजीओ वर्तमान में इन खाद्य पैकेटों के माध्यम से प्रतिदिन 700 लोगों के एक समय के भोजन का समर्थन कर रहा है जिसमें चावल, हरी सब्जी, दाल आदि जैसे बुनियादी स्वस्थ भोजन शामिल हैं।
उन्होंने कहा, ‘मैं इस नेक पहल के लिए एक साथ रहने के लिए आभारी हूं। COVID-19 लॉकडाउन ने हमें कुछ अवसरों पर भोजन के बिना जाने के लिए मजबूर किया है। लेकिन अब इस पहल की बदौलत हम एक समय के भोजन का खर्च उठा सकते हैं, ”रमेश सिंह, बिहार से उम्र 45 वर्ष, पास के इलाके में रहने वाले श्रमिक।
भारत में सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत सुकरीया स्ट्रॉन्ग टुगेदर रजिस्टर्ड।