Faridabad News, 29 March 2019 : अनाज मंडी में सरसों व गेहूं की सुचारु रुप से खरीद को लेकर व किसान मोर्चा के अन्य कार्यक्रमों जिसमें पन्ना प्रमुख बनाने तथा प्रत्येक बूथ पर किसान प्रहरी तैयारी करना आदि को लेकर किसान मोर्चा की चौकीदार चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक चौकीदार चौपाल अनाज मंडी में जाएगी और वहां का निरीक्षण करेगी। किसानों एवं आढतियों की समस्याओं का निराकरण करेगी। बैठक में जिला प्रभारी वीरपाल मुख्य रूप से शामिल हुए और इसकी अध्यक्षता भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुखबीर मलेरना ने की। जिला प्रभारी वीरपाल एवं सुखबीर मलेरना ने इस मौके पर जानकारी देते हुए बताया कि किसान मोर्चा का इस कार्यक्रम के अलावा जिले के सभी बूथों पर किसान प्रहरी नियुक्त करने का कार्यक्रम भी चलेगा। इसके तहत सभी बूथों पर किसान कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश में भाजपा का परचम लहरेगा और पूर्ण बहुमत से मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी। सुखबीर मलेरना ने कहा कि देश में इस वक्त भाजपा की आंधी है, जिसके आगे कोई भी विपक्ष टिकने वाला नहीं है। किसान मोर्चा हर प्रकार से पार्टी के हितों एवं मजबूती के लिए काम करेगा। इस मौके पर कुछ बहनों ने किसान मोर्चा की सदस्यता ली। सविता, लीला उषा रानी कुशवाहा आदि ने सदस्यता ली है तथा मुमताज को मंडल अध्यक्ष एवं भारत सिंह तंवर को आईटी सैल का पदाधिकारी नियुक्त किया गया।