February 22, 2025

सुखबीर मलेरना ने गांवों में की ताबड़तोड़ किसान गौरव महासभा

0
malerna
Spread the love

Faridabad News, 19 Aug 2019 : भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुखबीर मलेरना ने किसान गौरव महासभा कार्यक्रम के तहत पृथला विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों में जनसभाएं की और लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं से अवगत कराया। मलेरना ने रविवार को गांव देवली, मीरापुर, ततारपुर, जटोला, मांदकौल, ककड़ीपुर, बढऱाम, कटेसरा एवं सोमवार को हरफला, भनकपुर, कबूलपुर, सिकरोना, करनेरा, पृथला एवं फिरोजपुर कलां आदि गांवो का दौरा किया। जहां लोगों ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया और पूरा विश्वास दिलाया कि भाजपा की सीट पर अगर वो प्रत्याशी बनकर आते हैं, तो उनको रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाकर भेजेंगे। सुखबीर मलेरना ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भी पार्टी के समर्थन में लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में ईमानदार एवं ओजस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पुन: भाजपा सरकार बनाने जा रही है। हरियाणा में कोई अन्य राजनीतिक दल भाजपा के आसपास भी नहीं ठहरता। क्योंकि मुख्यमंत्री ने बिना किसी भेदभाव के जिस प्रकार प्रदेश में विकास कार्य कराए हैं और बिना सिफारिश एवं भ्रष्टाचार के युवाओं को नौकरियां दी गई है, वह अपने आप में एक मिसाल है। प्रदेश का हर वर्ग आज जान चुका है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा ही प्रदेश का विकास कर सकती है। सुखबीर मलेरना ने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद जिले के 172 और पलवल के पृथला विधानसभा क्षेत्र से जुड़े 34 गांवों में भाजपा किसान मोर्चा किसान गौरव महासभा के तहत कार्यक्रमों का आयेाजन करेगी और लोगों को पार्टी की नीति-रीतियों से अगवत कराएगी। उन्होंने गांवो में जाकर किसानों के हित में चलाई जा रही किसान सम्मान योजना एवं ऋण सम्बंधी योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी और बताया कि किस प्रकार से भाजपा ने न केवल वादे किए, बल्कि उनको पूरा भी किया। भाजपा ने सर्वप्रथम दोबारा सरकार बनने पर देश के वीर जवानों एवं किसानों की सुध ली। इस अवसर पर गांव बघौला, करनेरा, भनकपुर, देवली, कटेसरा, दयालपुर, जुन्हैड़ा, नरियाला, डाढ़ौता, गढख़ेड़ा, पन्हैड़ा एवं अलावलपुर गांवों की सरदारी उनके साथ मौजूद रही।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *