February 20, 2025

सुखबीर मलेरना ने पीडि़त परिवार को सौंपी सहायता राशि

0
21
Spread the love
Faridabad News : भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुखबीर मलेरना ने नेहरू कॉलोनी में अंर्तजातीय विवाह को लेकर संजय नामक युवक की, की गई हत्या के से सदमे में आए पीडि़त परिवार से मुलाकात की और उनको सांत्वना दी। उन्होंने इस घटना की घोर भत्र्सना करते हुए कहा कि आज के आधुनिक समाज में जहां हम जात-पात को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं और जातीय भेदभाव को भुलाकर आपसी सामंजस्य एवं प्रेम-भाईचारे को बढावा देने की बात करते हैं। वहां पर किसी युवक की नृसंश हत्या केवल इसलिए कर देना कि उनसे अपनी जाती से हटकर किसी दूसरी जाती की युवति से प्रेम विवाह किया है, जघन्य अपराध है और इसकी जितनी भत्र्सना की जाए कम है। सुखबीर मलेरना ने इस अवसर पर पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता भी मुहैया कराई और कहा कि जिस घर का जवान लड़का इस तरह से किसी के हाथों मारा जाए और पहले से ही उनके पिताजी इस दुनिया में नहीं है, ऐसे में उस बेचारी मां पर क्या बीतेगी, जिसके कोई आगे-पीछे कमाने वाला न हो और कोई सहारा न हो। मृतक संजय के परिवार में अब उसकी मां और उसका मंदबुद्धि भाई है। ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि उनको जितना संभव हो आर्थिक सहायता मुहैया करानी चाहिए। इस अवसर पर उनके साथ तीरथ रावत, कुलदीप तेवतिया, रामचरण यादव, मनवीर, जगविंदर, रोहित, महामंत्री प्रहलाद बांकुरा एवं पत्रकार बी डी कौशिक मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *