Faridabad News, 27 Aug 2019 : मुख्यमंत्री की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के कार्यक्रम को लेकर सुखवीर मलेरना ने सौंपी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियोंं और कहा कि ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ का पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव बघौला में जोरदार स्वागत किया जाएगा। यात्रा को लेकर किसान मोर्चा के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। ौर यात्रा के दौरान पूरी तरह अनुशासन बनाए रखा जाएगा और आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। सुखबीर मलेरना ने कहा कि मुख्यमंत्री की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ को प्रदेशभर में भारी जन समर्थन मिल रहा है। इसका कारण भाजपा द्वारा पिछले पांच वर्षो में पूरे प्रदेश में भेदभाव से परे होकर जो विकास कार्य किए हैं, वो हैं। भाजपा सरकार अन्तोदय की भावना के साथ काम कर रही है और हर उस व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाया जा रहा है, जिसको इनकी अत्यंत आवश्यकता है। सुखवीर मलेरना ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों के लिए जो कार्य किया है, वह आज तक किसी सरकार ने नहीं किए। चाहे किसानों के ब्याज माफी की बात हो, फसल बीमा योजना का लाभ, सब्सिडी या किसान सम्मान राशि। क्योंकि भाजपा सरकार अच्छी तरह जानता है कि जिस प्रकार सीमा पर जवान हमारी रक्षा करते हैं, उसी प्रकार किसान भी हमारे अन्नदाता हैं। इसलिए बात करने की बजाय भाजपा सरकार कार्य करने में विश्वास रखती है। सुखबीर ने कहा कि पिछले पांच वर्षो में फरीदाबाद के विकास को मुख्यमंत्री ने गति देकर इलाके को विकास की मुख्य धारा के साथ जोडऩे का काम किया है। सुखबीर मलेरना ने समस्त क्षेत्रवासियों से गांव बघौला, देवली मोड़ पर ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ में पहुंचने का आह्वान किया। इस अवसर पर उनके साथ इस मौके पर अनेक गांवों की सरदारी उपस्थित रही।