सुमित गौड़ ने लेबर चौक और बल्लभगढ़ में बांटे मास्क, साबुन व सेनिटाईजर किए वितरित

0
895
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 21 March News 2020 : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर अब कांग्रेसियों ने भी एकजुट होकर लोगों को जागरूक करना शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने सेक्टर-17 के लेबर चौक तथा बल्लभगढ़ की कालोनियों में कोरोना से बचाव के लिए लोगों को मास्क, साबुन व सेनिटाईजर वितरित किए वहीं उन्हें इस वायरस से बचाव के प्रति जागरुक भी किया। सुमित गौड़ ने कहा कि यह ऐसा वायरस है जो एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य तक पहुंचता है इसलिए हम सभी को स्वच्छता बरतते हुए एक दूसरे के संपर्क में आने से बचना चाहिए, तभी हम इस वायरस का खात्मा कर पाएंगे। सुमित गौड़ ने कहा कि आज देश व प्रदेश में कोरोना वायरस का बढ़ते प्रभाव के चलते मानव जाति के समक्ष एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है, लेकिन ऐसी स्थिति में हमें संगठित होकर इसका सामना करने की जरुरत है। श्री गौड़ ने कहा कि कोरोना जैसी बीमारी के खिलाफ हम सबको मिलकर लडऩा होगा तथा इसे समाप्त करने के लिए संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस संकट की घड़ी में देश के लोगों के साथ है इसलिए इससे घबराने की जरुरत नहीं और न ही छुपाते की जरुरत बस जरुरत है तो सतर्कता बरतने की। उन्होंने कोरोना के बचाव के बारे में लोगों को बताते हुए कहा कि वह दिन में कम से कम 5 बार साबुन से अच्छी तरह हाथ धोखे और अपने हाथों को चेहरे पर न लगाएं वहीं बुजुर्गाे व बच्चों को जरुरी होने पर बाहर भेजे, अन्यथा उन्हें घर पर ही रहने दें। उन्होंने सभी लोगों वे सामाजिक संस्थाओं से अपील की कि वह इस वायरस के खिलाफ लोगों को जागरुक करने के लिए आगे आए ताकि हम सब मिलकर कोरोना को मात दे सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here