February 21, 2025

प्रजापिता ब्रहाकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय में समर कैंप का समापन

0
54896
Spread the love

Faridabad News, 30 May 2019 : प्रजापिता ब्रहाकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय बीपी-50 नीलम बाटा रोड एनआईटी में आयोजित 5 दिवसीय समर कैंप का आज समापन हो गया। इस समर कैंप का आयोजन 26 मई से 30 मई तक होना निश्चित था। ईश्वरीय विश्वविद्यालय की इचार्ज बीके ऊषा ने बताया कि इस कैंप में बच्चों के लिए विशेष आर्कषण थे जिसमें पहले दिन जर्मन लैगयुवेज(भाषा) जोकि खेल खेल में संगीत के साथ सिखाया गया। दूसरे दिन बुद्वि की श्रमता के विकास हेतू कार्यक्रम,तीसरे दिन मुल्य निष्ठ शिक्षा हेतू आध्यात्मिक उन्नति अर्थ अध्यात्म शिक्षा एवं योग सिखाया गया,चौथे दिन वैदिक गणित सिखाने के लिए प्रो.सुरेश वर्मा जामिया मिलिया इसलामिया यूनिवसर््िटी से आए थे पाचंवे दिन यानि आज समापन पर आर्ट एण्ड क्राफ्ट सिखया गया जिसमें सभी बच्चों ने खूब आनन्द लिया। उन्होनें बताया कि लगभग 35 बच्चों ने इसमें भाग लेकर कला,नृत्व के द्वारा अपनी संस्कृति से जुड़े,। उन्होनें बताया कि आज के समय में बच्चों में माता-पिता के प्रति गुस्सा या निरादर की भावना वढ़ रही है उसके प्रति भी विशेष रूप से उनको समझाया गया और वचन भी लिया गया कि वे अपने माता पिता का सम्मान करेगें और सहयोग करेगें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *