Faridabad News : एनआईटी स्थित शान्ति निवास चर्च वल्र्ड सण्डे स्कूल डे धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर सण्डे स्कूल के बच्चो द्वारा प्रभु यीशू के विभिन्न गीतों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चो ने विभिन्न पोशाको में अपने अपने द्वारा तैयार किये गये प्रभु यीशू के संदेश को उपस्थितजनो को सुनाया। जिसे सभी उपस्थितजनो ने सराहा।
इस मौके पर चर्च के पास्टर एम.पी.सोना ने कहा कि प्रभु यीशू ने सदैव हमें सच्चाई, ईमानदारी के मार्ग पर चलने का जो संदेश दिया है उस पर हम सभी को कायम रहना चाहिए ताकि हमारा जीवन सफल हो सके। उन्होंने कहा कि हमें सदैव दूसरो की मदद करनी चाहिए और उनकी मुसीबतों में उनका साथ देना चाहिए तभी हम प्रभु यीशू के सच्चे अनुयायी माने जायेंगे। इस मौके पर सण्डे स्कूल की टीचर अजंना फोर्डल, रीना कोली, प्रोमिला,क्रिस्टीना, रितिका और रेचिल सहित अन्य टीचरो ने बच्चो को प्रभु यीशू के गीतों पर विभिन्न पोशाको में कार्यक्रम को पेश किया। उन्होंने कहा कि आज के ही दिन सण्डे स्कूल की स्थापना की गयी और आज का दिन सण्डे स्कूल के बच्चो के लिए काफी महत्व रखता है उसी को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के अंत में सभी सण्डे स्कूल के बच्चो को पुरस्कार भी वितरित किये गये।