Faridabad News, 08 July 2022 : फरीदाबाद के मुजेसर गॉव मे राजकीय वरिष्ठ विद्यालय का मामला सामने आया जहाँ स्कूल की दीवार से सटी नाली से हो रहा नुकसान।
इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल के साइड से जा रही नाली काफी समय से बंद है और कोई पानी जाने का रास्ता भी नही है इस कारण पानी दीवार से अंदर प्रवेश कर रहा है क्लास रूम मे सीलन के कारण दीवार से सीमेंट छूट रहा था मैं और स्कूल का स्टाफ इसकी शिकायत सभी जगह व एप्प पर भी कर चुके थे जब कोई कार्यवाही नही हुई तो हमने स्कूल की बनी एस.एम.सी कमेटी के सदस्यों संजय लाम्बा, धर्मवीर पर्सवाल से संपर्क किया इस दौरान संजय लाम्बा और धर्मवीर पर्सवाल ने वार्ड नं-2 के भावी पार्षद सन्नी बादल पर विश्वास जताया और फ़ोन कर बुलाया। वही सन्नी बादल एक फोन पर तुरंत स्कूल पहुँच कर निरीक्षण किया। और तुरंत प्रभाव से नगर निगम एस.डी.ओ साहब को सारा मामला बताया व वीडियो कॉलिंग के माध्यम से दिखाया और तुरंत कार्यवाही कराई।
वही इस मौके पर वार्ड नं-2 से भावी पार्षद सन्नी बादल ने बताया कि मैं हमेशा कोशिश करता हूँ कि धार्मिक स्थल, शिक्षा स्थल, समाजिक स्थल साफ, स्वच्छ रहे और आप भी कोशिश करें कि इन जगहों पर कूड़ा न डाले और सभी से विनर्म प्राथना है कि बाबा हृदय राम मंदिर व बड़े सरकारी स्कूल की सीमा के आस पास कूड़ा न डाले।
इस मौके पर राजकीय वरिष्ठ विद्यालय के प्रधानाचार्य शेर मोहम्मद, गणित के प्राध्यापक बिजेंद्र शर्मा, संस्कृत प्राध्यापक अमन सिंह, डॉ संजीव गर्ग,ललित भारद्वाज, ओमवीर सिंह, गौसाला के प्रधान घंसी जाखड़ मौजूद थे।