Faridabad News, 09 June 2019 : सुपर फार्मर ने ग्रेटर फरीदाबाद सैक्टर-86 में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी के सहयोग से एक ब्लड डोनेशन कैंप एवं हेल्थ चैकअप शिविर का आयोजन किया। ब्लड डोनेशन कैंप में 16 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ, जबकि हेल्थ चैकअप कैंप में 60 से अधिक लोगों ने अपना चैकअप कराया। हेल्थ चैकअप कैंप आर्टमिस अस्पताल के सहयोग से लगाया गया जिसमें 25 लोगों की ईसीजी एवं 17 लोगों की मेमोग्राफी स्क्रीनिंग की गई। शिविर में भाजपा नेता राजेश नागर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन जनहित में किए जाने अति आवश्यक है। इससे समाज में एक नई चेतना एवं जागरुकता का संदेश जाता है। नागर ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है और हम सभी को अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। हमारे रक्त की एक बूंद किसी का जीवन बचा सकती है। राजेश नागर ने रक्तदाताओं की हौसलाफजाई की और कहा कि समय-समय पर हमें अवश्य रक्त करना चाहिए, इससे शरीर का प्यूरिफाई सिस्टम दुरुस्त होता है। इस अवसर पर रोटरी क्लब के प्रधान विनय भाटिया, सुनील मंगला डिस्ट्रिीक्ट गवर्नर, सुपर फार्मा के एमडी सिमरनजीत सिंह विर्दी, गुरमीत कौर विर्दी, गुरमान सिंह विर्दी चेयरमैन, ब्लड बैंक के दीपक प्रसाद, रोटेरियन नीरज गुप्ता, विवेक सूद, दूसरे रोटरी क्लब के भी अनेक सदस्य विशेष रूप से मौजूद रहे।