सुपरस्टार सुदेश बैरी ने कुम्भ के मेले में लगायी पवित्र डुबकी

0
1526
Spread the love
Spread the love

New Delhi News, 06 Feb 2019 : अभिनेता सुदेश बेर्री जोकि बॉर्डर, वांस, टैंगो चार्ली, घायल, रिफ्यूजी, वीरगति जैसे ब्लॉकबस्टर मूवी में नज़र आ चुके है और अपनी दमदार एक्टिंग से सभी को अपने ऑर आकर्षित करते हुए आये है तो वही आपको पता होगा की अभी पहिलाल वह दो टीवी सीरीज मुस्कान और शक्ति में नज़र आ रहे है, एक ही दिन में दो सीरियल करना कोई आसान काम नहीं है, और इस बीच उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम से एक दिन की छुट्टी ली और आध्यात्मिक स्थान कुंभ मेला का दौरा किया, जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहा है।

“सुदेश बेर्री ” कहते है ,” मैं एक आध्यात्मिक व्यक्ति हूँ और हर मनुष्य अपने जीवन में कोई ना कोई गलतिया जरूर करता है, मैंने भी की है जिसके लिए में कुम्भ गया था और वह जाकर पुरे सुद्ध मन से गंगा के पवित्र पानी में अपनी सारी गलतियां को वही छोड़ आया हूँ, और माँ गंगा का आशीर्वाद ले आया हूँ , और एक अच्छा अनुभव भी रहा की भारत एक ऐसा देश है जहाँ पर आस्था दुनिया भर के लोगो को एक साथ एक ही जगह मिला देती है, ये प्यारा माहौल और अद्भुत नज़ारा में कभी नहीं भूल पाउँगा।

इस दौरान राखी सावंत भी उनके साथ नज़र आई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here