February 19, 2025

लोकतांत्रिक निर्णय दिया उच्चतम न्यायालय ने : स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य

0
jagadguru swami purushottamacharya
Spread the love

Faridabad News, 09 Nov 2019 : सूरजकुुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम एवं श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम के अधिपति श्रीमद जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने आज अयोध्या के संदर्भ में आए उच्चतम न्यायालय के आदेश को लोकतांत्रिक निर्णय बताया।

स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी ने कहा कि वर्षों से अदालत में चल रहे इस मसले का इससे अच्छा हल और कोई नहीं हो सकता था। उन्होंने अदालत के आदेश को सर्वहितकारी बताया। उन्होंने कहा कि अदालत ने आज सभी की आस्था एवं विश्वास और भारत की एकता, अखंडता की रक्षा की। स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी ने सभी वर्गों से पहले की तरह मिलजुलकर रहने और भारतीयता का परिचय देने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि आज एक बड़े मामले का पटाक्षेप हो गया है। जिसके बाद हमें देश की खुशहाली की ओर सोचना होगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *