Faridabad News, 14 July 2019 : चार्मवुड विलेज स्थित सुपरिम अस्पताल की तरफ से दयालबाग एवं सूरजकुंड पर्यटन केन्द्र में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 121 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई और डॉक्टरों द्वारा उनको उचित परामर्श दिया गया। शिविर में ब्लड, शुगर, बी.पी., वजन आदि की जांच की गई। इस मौके पर डा. अशोक सचदेवा एवं सलामत अली की टीम ने मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी। दयालबाग स्थित जांच शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक बडख़ल विधानसभा श्रीमती सीमा त्रिखा ने शिरकत की। उन्होंने शिविर में अपनी जांच भी कराई और अस्पताल के प्रयासों को सराहा। श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि इस तरह के नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर आम जनता को लाभ पहुंचाना पुण्य का कार्य है। लोगों को इस प्रकार के शिविरों में अवश्य भाग लेना चाहिए। अस्पतालों में जहां मोटा पैसा खर्च कर शारीरिक जांच कराई जाती है, वहीं नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों में फ्री में शारीरिक जांच हो जाती है। शिविर का संचालन कर रहे अस्पताल के चेयरमैन प्रेम सिंह राणा ने कहा कि सुपरिम अस्पताल द्वारा समय-समय पर ऐसे नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि अस्पताल के बेहतरीन डॉक्टर्स का पैनल इस शिविर में उपस्थित रहते हैं, जो लोगों की नि:शुल्क जांच करते हैं और उचित परामश देते हैं। श्री राणा ने बताया कि सुपरिम अस्पताल में भी शनिवार एवं रविवार को नि:शुल्क परामर्श दिया जाता है। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में सेवाओं का लाभ उठाएं।