सुपरिम अस्पताल ने दयालबाग में लगाया हेल्थ चैकअप कैंप

0
1006
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 21 July 2019 : सुपरिम अस्पताल की तरफ से दयालबाग स्थित आर्यन गार्डन में
नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 112 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई और डॉक्टरों द्वारा आए हुए मरीजों को उचित परामर्श दिया गया। दयालबाग में आयोजित शिविर में ब्लड, शुगर, बी.पी., वजन
आदि की जांच की गई। इस मौके पर डा. अशोक सचदेवा एवं सलामत अली की टीम ने मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी। दयालबाग स्थित जांच शिविर में अस्पताल के चेयरमैन प्रेम सिंह राणा एवं वाइस चेयरमैन युवराज दिग्विजय
सिंह राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि इस तरह के नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर आम जनता को लाभ पहुंचाना पुण्य का कार्य है। लोगों को इस प्रकार के शिविरों में अवश्य भाग लेना चाहिए। अस्पतालों में जहां मोटा पैसा खर्च कर शारीरिक जांच कराई जाती है, वहीं नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों में फ्री में शारीरिक जांच हो जाती है। उन्होंने कहा कि सुपरिम अस्पताल ने गरीब एवं असहाय लोगों की सहायता के लिए एक अभियान चलाया हुआ है, जिसके तहत प्रत्येक सप्ताह में एक शिविर का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के बेहतरीन डॉक्टर्स का पैनल इन शिविरों में उपस्थित रहते हैं, जो लोगों की नि:शुल्क जांच करते हैं और उचित परामश देते हैं। श्री राणा ने बताया कि सुपरिम अस्पताल में भी शनिवार एवं रविवार को नि:शुल्क परामर्श दिया जाता है। इसलिए अधिक से
अधिक संख्या में सेवाओं का लाभ उठाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here