Faridabad News, 14 Feb 2019 : शीशे में हाथों की गई नक्कासी से बने तुर्की देश के खूबसुरत लैंपों को देखने अथवा खरीदने के इच्छुक हैं तो स्टॉल नम्बर 956 का दौरा करना न भूलें। इन लैंपों की खासियत है कि वे शीशे से बने है और उनपर हाथ से जबरदस्त चित्रकारी की गई है, जो तुर्की की विशेषता है। अमूमन इस क्वालिटी के घर के सजावटी लैंप आपको किसी भी बाजार में जल्द नहीं मिलेंगे।
33वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में लगे इस तुर्की के स्टॉल पर दुभाषिये की भूमिका अदा कर रही फरीदाबाद निवासी ज्योति ने बताया कि यहां से हाथ की दस्तकारी किए हुए सेरेमिक लैंप, प्लेट, कटोरे सहित अनेक गिफ्ट आईटम आप खरीद सकते है जिन्हें किसी को विशेष मौके पर भेंट किया जा सकता है। इस स्टॉल पर रखे गए सामान की कीमत एक हजार से लेकर 25 हजार तक रखी गई है। इससे पूर्व मेले में इस स्टॉल के संचालक हकान करपूज को बेस्ट स्टॉल का अवार्ड मिल चुका है।