सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा

0
719
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 31 July 2021 : दयालबाग स्थित सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल में सदैव की भांति इस बार भी 12वीं का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा शुक्रवार को 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए गए। जिसमें स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ अंकों के साथ सफलता प्राप्त की। सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के सभी वर्गों के छात्रों ने अपने-अपने विषयों में अच्छे प्रदर्शन के साथ उच्च अंकों की प्राप्ति कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान निश्चित किया जिसमें प्रथम स्थान आंचल 91.2 प्रतिशत, द्वितीय स्थान पर अबीर, रंजन, चाहत और हिमांशु 89 प्रतिशत तथा इशिता, दीपाली,उर्वशी,राहुल और कनिष्का 87.5 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर अपना नाम दर्ज कराया।

इस अवसर पर सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र भड़ाना,प्रधानाचार्या सुश्री शुभ्रता सिंह,उप प्रधानाचार्या सुश्री नंदा शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता व अथक परिश्रम को सराहते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की। इस उपलक्ष पर स्कूल के मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र भड़ाना ने पीजीटी विभाग के सभी शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए उनके द्वारा विद्यार्थियों को दिए मार्गदर्शन व ऑनलाइन अध्यापन कार्य की सराहना की और बारहवीं कक्षा के सभी परिश्रमी विद्यार्थियों को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्रधानाचार्या सुश्री शुभ्रता सिंह ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के परिश्रम का परिणाम 100 प्रतिशत बताते हुए विद्यार्थियों को उनकी लक्ष्य प्राप्ति हेतु सदैव कर्मठ रहने की सीख प्रदान की। विद्यालय का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा अपितु सदा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी अपने प्राप्तांको को लेकर कुछ मायूस हुए उनके वार्षिक प्रदर्शन के आधार पर उन्हें और अधिक अंको की उम्मीद थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here