स्वच्छ भारत का आयोजन गांव टिकवली में बड़े हर्षोल्लास के साथ किया

0
1160
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत स्वच्छ भारत पर्व समारोह का आयोजन आज गांव टिकवली में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने पहुंच कर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के कुशल मार्गदर्शन में ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत स्वच्छ भारत पर्व एक महत्वपूर्ण कदम है। जिसके अंतर्गत ग्रामवासियों को स्वछता की शपथ दिया कर जागरूक किया जाना एक अनुकरणीय प्रयास है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी उसी के क्रम में नित नए प्रयोग व संकल्प लेकर जन जागरूकता अभियान शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में शुरू किए जाते रहे हैं। जिनका उद्देश्य समाज के अंतिम छोर में रह रहे लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की सभी जन स्वास्थ्य, स्वास्थ्य , स्वच्छता व अन्य संबंधी योजनाओं से संबंदी सूचना देकर उन्हे जागरूक करते रहना है। उन्होंने कहा कि आज के दिन हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने आस–पास न तो किसी प्रकार की गंदगी खुद फैलायगे और ना ही किसी अन्य व्यक्ति को फैलाने देगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता की संकल्पना को साकार करने के लिए सभी को मिल – जुल कर आपसी सामंजस्यता के साथ आगे आना चाहिए और इस प्रकार के आयोजनों को मिलकर सफल बनाने में अपना योगदान देना चाहिये। इस दौरान उन्होंने गांव में पौधरोपण किया कर लोगो को पर्यावरण हेतु, सफाई अभियान में हिस्सा लेकर स्वछता हेतु जागरूक किया ,और ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत अंतिम छोर पर रह रहे गांव के संबंधित व्यक्ति के घर जाकर उनसे बातचीत की और उम्मीद जताई कि केन्द्र सरकार की सभी योजनाओ का लाभ जिला प्रशासन के माध्यम से समाज के अंतिम छोर पर रह रहे व्यक्ति तक जरूर पहुचे। इस दौरान उन्होंने गांव टिकवली व बादशाहपुर में एक- एक सामुदायिक भवन बनवाने की घोषणा भी की। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया ने स्वच्छ भारत अभियान मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में चल रही सभी योजनाओं व गतिविधियों के बारे में जानकारी देकर प्रकाश डाल ग्रामीण लोगों को अवगत कराया की जिला प्रशासन केन्द्र व राज्य सरकार के कुशल मार्गदर्शन में इस प्रकार के आयोजनों को जन – जन तक पहुंचाने के लिए गम्भीरता से प्रयासरत है। उल्लेखनीय है कि ग्राम स्वराज अभियान 14 अप्रैल से 5 मई तक चलाया जा रहा है। जिसकी शुरुआत डॉ अंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को की गई थी । इसी क्रम में आज 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत पर्व मनाया गया और इसी श्रंखला में आगामी 20 अप्रैल को उज्जवला पंचायत, 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस, 28 अप्रैल को ग्राम शक्ति दिवस 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत अभियान, 2 मई को किसान कल्याण कार्यशाला तथा 5 मई को आजीविका एवं कौशल विकास मेला जैसे आयोजनों के बारे में लोगों के बीच आकर उन्हें जागरुक किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से पॉलिथीन मुक्त भारत के संकल्प के क्रम में जूट के बैगों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, वरिष्ठ उपमहापौर देविंदर चौधरी, युवा भाजपा नेता अजय बैसला, केंद्र सरकार की प्रतिनिधि अनुराधा सिंह, उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी, डीडीपीओ जरनैल सिंह, बीडीपीओ प्रदीप कुमार, वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ एम पी सिंह, डॉ जयपाल चौहान, सरपंच प्रीति, कार्यक्रम सयोजक उपेंद्र सिंह, स्वास्थ्य बैंक व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी का विशेष तौर पर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here