Faridabad News, 29 April 2022 : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद में 29 अप्रैल,2022 को विवेकानंद यूथ क्लब द्वारा स्वामी विवेकानंद कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ॐ उच्चारण और गायत्री मंत्र के जाप से हुआ। कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. सविता भगत ने विवेकानंद यूथ क्लब से जुड़े,अन्य क्षेत्रों से आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं छात्रों को विवेकानंद के जीवन से अवगत कराया। मुख्य वक्ता अलका गौरी जी, संयोजिका, विवेकानंद सेंटर कन्याकुमारी की हरियाणा और पंजाब शाखा के आजीवन सदस्या ने बड़े ही सरल और मनोरंजक ढंग से विद्यार्थियों को विवेकानंद के व्यक्तित्व व विचारों से पहचान कराई। जीवन के लक्ष्य , स्व से साक्षात्कार, छिपी प्रतिभाएं, संयम और नियंत्रण आदि का न केवल पाठ पढ़ाया बल्कि प्रयोग कर सिखाया भी । कॉलेज के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से इस कार्यक्रम में भाग लिया। विवेकानंद क्लब फरीदाबाद से जुड़े श्री सुधीर जी ने हर महीने डी ए वी में ऐसे कार्यक्रम कराने का वादा किया। विद्यार्थियों को ऑनलाइन लिंक भी दिया गया ताकि इच्छुक विद्यार्थी क्लब से जुड़ सकें। विवेकानंद क्लब की संयोजिका डॉक्टर अर्चना सिंघल ने सभी विद्यार्थियों का धन्यवाद किया और बताया कि बचपन में जो संस्कार आ जाते है वह जीवन भर साथ रहते हैं। हिंदी विभाग की सहायक प्रोफेसर ममता कुमारी और स्वेता वर्मा के प्रयास व सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हुआ।