February 22, 2025

स्वावलंबन ट्रस्ट ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

0
swasthy camp
Spread the love

Faridabad News, 30 Jan 2019 : इस्माईलपुर क्षेत्र में स्वाबलम्बन ट्रस्ट एवं रेडक्रास सोसायटी के सहयोग एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्यूआरजी सेंट्रल अस्पताल के विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम ने लोगों की जांच की। शिविर में कॉर्डियोलॉजिस्ट डा. वीरेंद्र, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. आशीष, फिजिशयन डा. अभय ने शिविर में आए महिला, पुरुषों व बच्चों की विभिन्न जांच करके उन्हें न केवल निशुल्क दवाईयां वितरित की बल्कि परामर्श भी दिए। शिविर में करीब 160 लोगों की जांच करवाई गई। स्वावलंबन ट्रस्ट की अध्यक्षा मेघना श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रस्ट समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करता रहता है ताकि समय व धन के अभाव में अक्सर गरीब लोग अपने स्वास्थ्य की जांच नहीं करवा पाते, ऐसे लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एक ऐसा माध्यम है, जहां वह अपने स्वास्थ्य की जांच करवा सकते है। उन्होंने शिविर में आए लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने और खान-पान में सावधानियां बरतने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर स्वावलंबन ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी राघवेंद्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव, रेडक्रास की ओर से नितिन, जतिन शर्मा, संगठन सचिव विनय खरे, विधिक सलाहकार पूनम राघव, संरक्षक डा. एम.पी. शर्मा, प्रहलाद शर्मा, परमानंद, प्रिया संयोजक मुजेसर, परवीन संयोजक डबुआ, नदीम, अमित, वंदना पाण्डे, आशुतोष पाण्डे, रखी, किरण सुरेंद्र गुप्ता आदि अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *