Faridabad News, 19 Jan 2019 : स्थानीय एनआईटी में जिला अग्रणी कार्यालय सिंडिकेट बैंक, इंडियन बैंक तथा यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया ने एम. एस. एम. ई. सहयोग तथा संपर्क के अंतर्गत नीलम बाटा रोड पर कैंप लगाया l
मुख्य प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक डॉ. अलभ्य मिश्रा ने उपस्थित सभी उद्यमियों प्रतिभागियों, बैंक तथा विभिन्न विभागों से उपस्थित कर्मचारियों का स्वागत किया तथा जिले में गत 2 नवंबर से हुई प्रगति के बारे में बताया l
उप महाप्रबंधक सिंडिकेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय नीरज कुमार गौतम ने बैंक की विभिन्न एमएसएमई के लिए उपलब्ध योजनाओं तथा पीएसबी लोन पोर्टल पर बैंक पर प्रार्थना पत्र के आवेदन संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
निदेशक सिंड ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान राजीव गुप्ता ने संस्थान द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर इंडियन बैंक द्वारा 12 ऋण 4.07 करोड़ रूपये की धनराशि के तथा यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा 5 ऋण 2.50 करोड़ रूपये की धनराशि के वितरित भी किए गए l
इसमें विभिन्न विभागों के जानकारों ने जीईएम, क्यूसीआई, ईएसआईसी, तथा जीएसटी आदि के संबंध में भी उद्यमियों से चर्चा की गईl
कार्यक्रम में 2 उद्यमियों ने जीईएम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया गया तथा 18 उद्यमियों की विभिन्न जानकारियों का निराकरण किया गयाl
यह कार्यक्रम रुचिर कुमार सिन्हा मुख्य प्रबंधक, इंडियन बैंक, फरीदाबाद शाखा एवं श्री सौरभ साहा, मुख्य प्रबंधक, यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया फरीदाबाद शाखा की देखरेख में संपन्न हुआl
इसी श्रंखला में अगला कार्यक्रम 25 जनवरी को होगा l जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ने अधिक से अधिक लोगों को अगले कैंप में शामिल होने का आग्रह किया।