February 19, 2025

जन्माष्टमी पर झांकियां बनेगी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र : राजेश भाटिया

0
WhatsApp Image 2024-08-07 at 5.10.12 PM
Spread the love

फरीदाबाद। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्किट नंबर 1, में जन्माष्टमी पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष में मंदिर में एक मीटिंग का आयोजन किया गया तत्पश्चात जन्माष्टमी की तैयारियों के कार्य का विधिवत रुप से शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि केपी सिंह विशिष्ट अतिथि राकेश भाटिया, प्रधान राजेश भाटिया व सदस्यगणों द्वारा द्वारा बांस काट कर मुहूर्त किया गया। इस शुभ अवसर पर मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्केट नंबर 1 फरीदाबाद हर वर्ष जन्माष्टमी महोत्सव पर्व को बड़े उत्साह के साथ मनाता आ रहा है और इस बार भी पर्व पर भव्य झांकियां तैयार की जाएगी, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनेगी। जन्माष्टमी पर्व को लेकर मंदिर कमेटी की पूरी टीम पूरी तत्परता से जुटी हुई है वहीं मंदिर में बनी मूर्तियों को नया स्वरुप दिया जा रहा है और बाहर से कलाकार बुलवाकर उन्हें आकर्षक बनाया जा रहा है ताकि जब श्रद्धालु मंदिर में आए तो उन्हें साक्षात भगवान के दर्शन हो। इस वर्ष नवनिर्मित शिव परिवार एवं नवग्रह भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। आगे राजेश भाटिया ने कहा कि जन्माष्टमी पर्व पर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर भी खास इंतेजामत किए है ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो।

इस कार्यक्रम में सोमनाथ ग्रोवर संजीव ग्रोवर प्रेम भाटिया गौरव भाटिया रिंकल भाटिया अमित नरूला गगन अरोड़ा संदीप भाटिया अरविंद शर्मा भाव मलिक अनुज नागपाल गौरव गुलाटी आशु आशीष भारत कपूर कमल कपूर देवेंद्र गुलाटी सचिन भाटिया अजय शर्मा अनिल चावला सागर भाटिया प्रदीप भाटिया प्रीतम भाटिया आशीष भाटिया मानव रहेजा निखिल ढींगरा कार्तिक कपूर ध्रुव शर्मा वीरेंद्र सिंह परिन अरोड़ा मुकुल कपूर प्रणव ग्रोवर हर्षल खत्री अनमोल गुलाटी आर्यन खत्री रविंद्र गुलाटी माधव ऋषभ आहूजा साहिल भाटिया एकलव्य भाटिया करण आहूजा व अन्य सदस्य गण मौजूद थे

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *