Faridabad News, 03 April 2019 : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में प्राचार्या नीलम कौशिक की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सतेंदर वर्मा ने विद्यालय में प्रवेश उत्सव के अवसर पर विद्यालय में प्रवेश लेने वाले नए बच्चों का अभिनंदन किया। विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता रविन्दर कुमार मनचन्दा ने जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सतेंदर वर्मा के विद्यालय आगमन पर जानकारी देते हुए बताया कि डी ई ओ मैडम का फूलमलाओं से और तिलक लगाकर पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। तत्पशचात डी ई ओ मैडम ने दीप प्रज्वलित किया और विद्यालय के बच्चों को संबोधित करते हुए सरॉय स्कूल और सम्पूर्ण अध्यापकों की बहुत तारीफ की, उन्होंने कहा कि वे बच्चे जो यहाँ पढ़ रहे है और विशेष तौर पर नए बच्चें जो आज प्रवेश ले रहे है सौभाग्यशाली है और बधाई के पात्र है कि उन्हें इतने अच्छे अध्यापक और उतना ही बेहतरीन विद्यालय में दाखिला लेने का अवसर प्राप्त हुआ। इस से पूर्व प्राचार्या नीलम कौशिक, रविन्दर कुमार मनचन्दा, रेनु शर्मा, ईश कुमार, संजय मिश्रा, सुनील पराशर और संदीप सहित समस्त स्टाफ ने डी ई ओ मैडम को पौधे भेट कर स्वागत किया। डी ई ओ मैडम ने अपने संदेश में कहा कि अध्यापक और अभिभावक अधिक से अधिक बच्चों को सरकारी विद्यालयों में प्रवेश दिलवा कर सरकार की नीतियों और सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं और रियायतों का समुचित लाभ लें और राष्ट्र की उन्नति में भरपूर सहयोग दे। प्राचार्या नीलम कौशिक, विद्यालय के जूनियर रेड क्रॉस व् सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड अधिकारी रविन्दर कुमार मनचन्दा, ईश कुमार, सुनील पारशर व् समस्त स्टाफ ने जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सतेंदर वर्मा का बच्चों व् अध्यापकों का उत्साहवर्धन के लिए बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।