सूरजकुंड मेला में हस्त शिल्पियों ने थामा डिजिटल इंडिया का हाथ

0
965
Spread the love
Spread the love

Surajkund News/ Sunny Dutta : हस्त शिल्पियों का महाकुंभ कहे जाने वाले फरीदाबाद के सूरजकुण्ड में चल रहे 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड शिल्प मेला डिजिटल इंडिया का हाथ थामे नजर आ रहा है, जिससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कैषलेस इंडिया मिषन को बल मिल रहा है। मेले में तकरीबल प्रत्येक स्टॉल पर कैशलेस भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। हस्तशिल्पी प्वाइंट ऑफ सेल मशीन के अलावा भुगतान के लिए विभिन्न आॅनलाईन वाॅलेट जैसे पेटीएम का भी उपयोग कर रहे हैं, जिनके माध्यम से उपभोक्ता कैशलेश भुगतान भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं मेला परिसर में पर्यटक निःशुल्क वाई-फाई सुविधा का भी लाभ ले रहे हैं। इसके अलावा मेले की टिकटें बुक माई शो के माध्यम से ऑनलाइन बुक कराई जा सकती है। मेला परिसर में एटीएम और मोबाइल एटीएम की सुविधा भी लोगों को दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here