अवैध निर्माणों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 720 डीपीसी और 87 निर्माणाधीन मकानों को तोड़ दिया

0
798
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 08 Jan 2021 : फरीदाबाद नगर निगम ने अवैध निर्माणों के विरूद्ध आज एक बड़ी कार्यवाही करते हुए यमुना डूब क्षेत्र में 720 डीपीसी और 87 निर्माणाधीन मकानों को तोड़ दिया। निगमायुक्त यषपाल यादव के आदेष पर फरीदाबाद ओल्ड जोन की संयुक्त आयुक्त अलका चौधरी के नेतृत्व में यह तोड़फोड़ की कार्यवाही की गई। इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता ओमदत्त, सहायक अभियंता अनिल कुमार, कनिष्ठ अभियंता सुरेन्द्र हुडा, सुनील कुमार और एसएचओ सोहनपाल खटाना, सब इंस्पेक्टर राकेष कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौजूद था।

निगमायुक्त यशपाल यादव ने कहा है कि निगम क्षेत्र में अवैध निर्माणों व निगम की जमीनों पर अनाधिकृत कब्जों को किसी भी स्थिति में बर्दाष्त नहीं किया जाएगा और इनके विरूद्ध निष्चित तौर से कार्यवाही जारी रहेगी। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वह यमुना डूब क्षेत्र सहित किसी भी अन्य क्षेत्र में अवैध रूप से बनाई जा रही कालोनियों में न तो प्लाट खरीदे और न ही कोई निर्माण करे, अन्यथा उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here