Faridabad News : सूरदास पार्क में नवीनीकरण कार्यों के शिलान्यास के मौके पर विपुल गोयल ने जनसमस्याओं पर भी सुनवाई की। इस मौके पर स्थानीय पार्षद कुलबीर तेवतिया ने भी अपनी शिकायत रखी कि फाइनेंस कमेटी में फाइलें अटकने के कारण काम नहीं हो पा रहे। वहीं लोगों ने सीवर जाम रहने की शिकायत की जिस पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि सीवर और ड्रेनेज कार्य की फाइल भी फाइल भी फाइनेंस कमेटी में पेंडिंग है। उन्होने कहा कि जिस तरह फाइनेंस कमेटी में फाइलें अटकने की जनता और पार्षद शिकायत कर रहे हैं, उसे दूर करने के लिए वो खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात करेंगे और विकास कार्यों में कोई रूकावट नहीं आएगी। वहीं स्थानीय पार्षद कुलबीर तेवतिया ने कहा कि फाइनेंस कमेटी अगर ठीक से काम करती तो क्षेत्र में ज्यादातर काम पूरे हो गए होते। इस मौके पर वासुदेव अरोड़ा, एनके गर्ग, जितेंद्र चौधरी रमेश तेवतिया, अरूण चौहान, वाईपी भल्ला, अनीता भारद्वाज, शमशेर तेवतिया सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।