Faridabad News, 19 March 2019 : टाटा हिताची कसंट्रक्शन प्रबंध निदेशक संदीप सिंह व निदेशक शिन नाका जिमा ने आज टाईम इक्यूपमेंट प्राइेटवे लिमिटेड के नए ऑफिस का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डायरेक्टर आर.के. चिलाना, सतीश परनामी, विशाल परनामी, सचिन चिलाना और वरिष्ठ प्रबंधक ध्रुव खोसला, प्रणव चोपड़ा, प्रमोद मित्तल, राकेश कुमार ने श्री संदीप सिंह व श्री शिन नाका जिमा सहित टाटा हिताची टीम सिद्धार्थ नाथ चतुर्वेदी, पीयूष सिन्हा, तुषार दास, वीएनके भारती, नवीन सिंघल, गौरव गुप्ता और अन्य वरिष्ठ अधिकारी का फूलों के बुक्के भेट कर स्वागत किया।
इसके बाद श्रीमती पूनम परनामी, श्रीमती संगीता चिलाना, दीक्षा चिलाना, विशाल परनामी, संदीप सिंह शिव नाकाजिमा, आर.के. चिलाना, विशाल परनामी, सचिन चिलाना ने दीप प्रज्जवलन किया। इस मौके पर डायरेक्टर विशाल परनामी, सचिन चिलाना डायरेक्टर्स टाटा के एमडी व डायरेक्टर ने कंस्टमर के लिए बनाई सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया। इसके बाद संदीप सिंह व शिन नाका जिमा ने टाईम इक्यूपमेंट के सभी कर्मचारियों को संबोधित किया और वल्र्ड क्लास स्तर पर बनाए गए इस ऑफिस/वर्कशॉप की प्रशंसा करते हुए इसे बेहतरीन सुविधाएं देने वाला स्थान बताया। अंत में उन्होनें अपने सभी अधिकारियों व टाईम इक्यूपमेंट के कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया और उनके कार्याे की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस मौके पर टाटा हिताची कंसटक्शन टीम के मेम्बरों ने संकल्प लिया कि वह तनमय से काम करेंगे और कस्टमर की हर आकांक्षा पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर श्री संदीप सिंह व शिन नाकाजिमा ने संयुक्त रुप से कहा कि फरीदाबाद, हरियाणा में टाटा हिताची शिनराय पेश करना हमारे लिए एक अन्य बड़ी उपलब्धि है। हम दक्षिण, मध्य, पूर्वी भारत और विदर्भ में यह मशीन सफलतापूर्वक पेश कर चुके हैं। आज इस लांच के साथ हमारी पहुंच बढ़ेगी और इस साल के अंत तक धीरे-धीरे पूरे भारत में हम मौजूद होंगे।’’टाटा हिताची शिनराय हर जगह ‘पहुंच’ और खुदाई की ताकत में अपने उद्योग में सर्वश्रेष्ठ है। इसमें नई फ्रंट एण्ड लोडर ज्योमैट्री और अटैचमेंट के अनुकूल डिज़ाइन है। इस अवसर पर विशाल परनामी और सचिन चिलाना ने जानकारी दी कि विश्व स्तर पर इस डीलरशिप को विकसित करने के लिए टाइम टीम द्वारा बुनियादी ढांचा, सिस्टम और कड़ी मेहनत के तहत नए कार्यालय को तैयार किया है, जिसमें ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ अनुभव के साथ-साथ उनकी हर जरुरत को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंपनी ने जो लक्ष्य रखा है, उसे पूरे जुनून और ऊर्जा के साथ पूरा किया जाएगा। टाटा टीम के मेम्बर ने संकल्प लिया तनमय से काम करेंगे। आज शाम को ताज विवांता में शिन नाका जिमा टाटा हिताची के नए प्रोजेक्ट को लाचं किया गया, जिसमें लगभग 400 कस्टमर भाग लेंगे। अंत में हमने सभी टाटा हिताची के अधिकारियों का धन्यवाद किया।