नोएडा की वृद्ध महिला को ताऊ देवीलाल वृद्धाश्रम ने उसके परिवार से मिलवाया

0
2794
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 29 Sep 2020 : 10 सिंतबर 2020 को रामवती नामक वृद्व महिला उम्र 70 वर्ष जिसे ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम के संचालक किशन लाल बजाज अपनी टीम के साथ बादशाह खान अस्पताल के पास से उठाकर आश्रम लाए थे आज उसका दामाद दिलीप कुमार उसे ढूढ़ते ढूढ़ते आश्रम आया और वहां आकर उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दामाद दिलीप कुमार ने बताया की मेरी सास रामवती को उसके बेटे ने घर से निकाल दिया था। जिसके बाद वह नोएडा से मथुरा के लिए निकली थी लेकिन रास्ता भटककर वह फरीदाबाद के बीके अस्पताल के पास पहुंच गई। हमने उनकी बहुत तालाश की लेकिन वो नहीं मिली अखिर में किसी रिश्तेदार ने उनकी फोटो अखबार और सोशल मीडिया पर देखी जिससे हमें पता लगा कि वो ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम में सही सलामत है। दिलीप कुमार ने आश्रम संचालक किशन लाल बजाज का कोटि कोटि धन्यवाद किया और कहा कि आप जैसे लोग वृद्वों के लिए भगवान के समान है। आश्रम के संचालक किशन लाल बजाज ने कहा कि वो तो सिर्फ अपना कर्तव्य पूरा कर रहे है जो भगवान ने उन्हें सौंपा है। असली हीरों तो आज की मीडिया है जो बिछड़े हुओं को अपने समाचार पत्र और सोशिल मीडिया में दिखाकर मिलवाता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here