Faridabad News, 10 May 2020 : पिछले 10 दिनों से नंगला बिजली बोर्ड के बाहर लावारिस हालत में बैठी एक वृद्वा को नवजन मोर्चा समिति(रजि0) ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम 2डी-ब्लॉक ने अपनाकर पुण्य का काम किया है। आश्रम के संचालक किशन लाल बजाज को समाजसेवी मांगे राम ने फोन पर सूचना देकर बताया कि नंगला बिजली बोर्ड के बाहर एक बुजुर्ग महिला 10 दिनों से लावारिस हालत में बैठी हुई हैै। किशन लाल बजाज तुरंत अपनी धर्मपत्नी स्वर्णलता, सत्यपाल चौहान, सूरज आर्य,गौरव बजाज के साथ मौके पर पहुंचे और वृद्वा का सबसे पहले मेडिकल चेकअप कराने के बाद उसे उठाकर आश्रम लेकर आए। पूछताछ करने पर वृद्वा ने अपना नाम चमेली पत्नी सुशील आयु 65 वर्ष बताया। किशन लाल बजाज ने वृद्वा को कहा कि आश्रम में उनकी हर तरह से देखभाल की जाएगी किशन लाल बजाज ने बताया कि इसकी लिखित सूचना नंगला पुलिस चौकी मेेंं दे दी जाएगी।