ताऊ देवीलाल वृद्धाश्रम ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

0
1296
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 27 Jan 2019 : ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा झण्डा फहराया गया व सांई संध्या भजन का आयोजन किया गया। इस मौके पर वृद्वाश्रम के संचालक किशन लाल बजाज व जननायक जनता पार्टी के नेता अरविन्द सरदाना मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर वृद्वों ने सभी गणमान्य लोगों के साथ मिलकर तिरंगे झण्डे को सलामी दी। इस अवसर पर किशन लाल बजाज ने कहा कि वर्षो की गुलामी सहने और लाखों देशवासियों का जीवन खोने के बाद हमने यह बहुमूल्य आजादी पाई है। जिस आजादी के लिए हमने देश के कई महान वीरों की आहूति दी है उस आजादी को ऐसे बर्बाद करना सही नहीं है। हमें देश को भ्रष्ट्राचार, गरीबी, नशाखोरी अज्ञानता से आजादी दिलाने की कोशिश करनी चाहिए। इस मौके पर राजीव तनेजा,अनिल कुमार गोयल,पुरी जी,मित्तल जी, बक्शी जी, दलेल सिंह दलाल, नीरव बांगा, सूरज आर्य, सत्पयाल चौहान सहित काफी संख्या में जनसमुदाय मौजूद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here