दो बेसहारा वृद्वों का सहारा बना ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम

0
1299
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 11 Jan 2019 : वृद्वों को सहारा देने वाली संस्था नवजन मोर्चा समिति(रजि0) ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम 2डी-ब्लॉक ने आज फिर दो बेसहारा वृद्वों को आश्रम में सहारा देकर ना केवल सामाजिक कार्य किया है ब्लकि दो अनमोल जिन्दगी को भी बचाया है। दरअसल समिति के संचालक कृष्ण लाल बजाज को किसी ने सूचना दी कि दो बेसहारा वृद्व जिसमें से एक का नाम सुमित्रा आयु लगभग 75 वर्ष है और दूसरी का नाम रमा आयु लगभग 60 वर्ष है लावारिस हालत में 3 नंबर स्थित डीएवी कालेज के पास बने पार्क में बैठी हुई है। कृष्ण लाल बजाज  बिना समय गंवाए अपने साथियों मनमोहन आहूजा,सूरज आर्य व सतपाल चौहान के साथ मौके पर पहुचें और तुरंत उन्हें उठाकर वृद्वाश्रम में लेकर आए और खानपान दिया। कृष्ण लाल बजाज ने बताया कि हम इन वृद्वों को आश्रम में लेकर आए है और जो भी हमसे बन पड़ेगा हम करेगें। उन्होनेें बताया कि इसकी लिखित सूचना संबधित चौकी में दे दी जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here