शिक्षक ही एक सभ्य समाज का निर्माण करता है : सीमा त्रिखा

0
1948
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 05 Sep 2018 : बडखल विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक सीमा त्रिखा ने आज शिक्षक दिवस पर क्षेत्र के लगभग एक दर्जन स्कूलों में स्वयं जाकर शिक्षकों का सम्मान किया। उन्होंने बीएन पब्लिक, श्रीराम मॉडल स्कूल, एपीजे गलोबल स्कूल, गीता बाल निकेतन, शिक्षा मंदिर, बाल निकेतन स्कूल लगभग एक दर्जन स्कूलों में पहुंचकर शिक्षकों को फूलों का गुलदस्ता देकर शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों द्वारा दिए जा रहे योगदान को सराहा। विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि शिक्षक से बड़ा कोई सम्मान नहीं है क्योंकि शिक्षक ही एक सभ्य समाज का निर्माण करता है। उन्होंने कहा कि इंसान का सबसे पहला गुरु मां होती है और मां के बाद शिक्षक ही बच्चे को संस्कारवान बना शिक्षा के रुप में दक्ष कर देश के नव निर्माण में अपनी अह्म भूमिका निभाने के लिए तैयार करता है। उन्होंने कहा कि विधायक बनने से पूर्व वह स्वयं एक शिक्षिका के तौर पर कार्य कर चुकी है तथा इस दौरान आने वाली परेशानियों व चुनौतियों का उन्हें बखूबी ज्ञान होने के साथ-साथ उन्हें शिक्षक के महत्व का पूरी तरह से ज्ञान है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे अपने दायित्व का पूरी तरह से निर्वाहन कर सभ्य समाज बनाने में अपना अहम योगदान दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here