Faridabad News, 04 Aug 2021 : जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सरकार एवं सरकार से मान्यता प्राप्त एजेंसियों से विभिन्न पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 2019-20 तक ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) द्वारा किया गया था। कोविड-19 महामारी के कारण वर्ष 2020 में इस कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा सका।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने शिक्षकों को प्रशंसा पत्र एवं मैडल से सम्मानित किया तथा उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी। उन्होंने शिक्षकों को विभिन्न क्षेत्रों में अकादमिक उत्कृष्टता प्राप्त करने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में डीन (क्वालिटी एश्योरेंस) प्रो. संदीप ग्रोवर, कुलसचिव डॉ. एस.के. गर्ग, निदेशक (आईक्यूएसी) प्रो. हरिओम और निदेशक विश्वविद्यालय कंप्यूटर सेंटर एवं डिजिटल अफेयर्स डॉ. नीलम दुहन भी उपस्थित थीं।
डीन (क्वालिटी एश्योरेंस) प्रो. संदीप ग्रोवर ने कहा कि पुरस्कार समारोह का उद्देश्य ऐसे शिक्षकों की अकादमिक उपलब्धियों को मान्यता देना है जो वैज्ञानिक एवं तकनीकी तौर-तरीकों से गुणवत्ता सुधार के लिए लगातार काम कर रहे है।