एक दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट और वेलफेयर कार्यक्रम में शिक्षकों ने दिखाया दम

0
725
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 31 Aug 2019 : एनआईटी 3 स्तिथ डीएवी शताब्दी कॉलेज में शनिवार को एक दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट और वेलफेयर कार्यक्र्म का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 40 शिक्षकों ने भाग लिया। इस कार्यक्र्म में अनेक खेलों व मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमे टीम बिल्डिंग के खेलो द्वारा स्टाफ को मिलजुल कर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्राचार्य डॉ सतीश अहूजा के दिशानिर्देश में यह कार्यक्रम गुड़गांव के पास कैंप वाइल्ड (धौज) में आयोजित किया गया। जहां पर स्टाफ ने एकजुटता की विशाल शक्ति का प्रदर्शन किया। सभी स्टाफ ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया और कार्यक्रम के सफल संयोजन के लिए डॉ सुनीति अहूजा को धन्यवाद दिया। डॉ सुनीति अहूजा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजित करने से उनका उद्देश्य सभी स्टाफ का सर्वागीण विकास करना है। आज के वातावरण में शिक्षकों को भी अपनी क्षमताओं को बढ़ावा चाहिए। यदि शिक्षक उर्जा से भरपूर होंगे तभी वे छात्रों को ऊर्जावान बनाकर राष्ट्र के निर्माण में सहायता कर सकेंगे। डॉ अंकुर अग्रवाल ने बताया की फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन को नॉकवाक के मास्टर ट्रेनर गुंजनदीप सिंह के सहयोग किया गया | कार्यक्र्म का समापन कॉलेज ऑडिटोरियम में किया गया जिसमे सभी भाग लेने वाले शिक्षको को कॉलेज प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा द्वारा सर्टिफिकेट दिया गया | कार्यक्र्म का आयोजन डॉ अंकुर अग्गरवाल और अंकिता रंजन की देखरेख में संपन्न हुआ | इस मौके पर डॉ सुनीति आहूजा, मुकेश बंसल,अंकिता रंजन, सरोज कुमार और नॉकवाक से गुंजनदीप, माधव रॉय, अनंत उपस्थित रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here