नवोदित उद्यमियों को सिखाई क्रिएटीविटी एंड इनोवेशन

0
1466
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 05 Nov 2018 : डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा ने कहा कि समस्या के समाधान के लिये किये गये प्रयास हमें न केवल चुनौतियों से जूझना सिखाते हैं, बल्कि हमारी मानसिक क्षमता का विकास भी करते हैं, जिससे नई सोच, अनुसंधान, प्रबंधन तथा साकारात्मकता का माहौल बनता है। जेपी मल्होत्रा ने यहां टेक्नॉलॉजी एंड पर्सनल्टी डेवलपमेंट सैंटर द्वारा आयोजित क्रिएटीविटी एंड इनोवेशन विषय पर आयोजित एक ट्रेनिंग प्रोग्राम का आरंभ करते हुए कहा कि समस्या एक चलते सिस्टम में आना स्वाभाविक प्रक्रिया है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।ब्रिटिश ऑयल कम्पनी, कलार्क द्वारा मैल्टिंग रियाल्स के क्षेत्र में नये अनुसंधान तथा लाभ की ओर बढऩे का उदाहरण देते हुए मल्होत्रा ने कहा कि कलार्क रिलायंस इंडस्ट्री के धीरू भाई अंबानी थे, जिनकी क्रिएटीविटी व इनोवेटिव सोच आज सभी के लिये एक प्रेरणा है। कार्यक्रम की कोचचारू स्मिता मल्होत्रा ने सीपीएस फ्रेम वर्क, माइंड मैपिंग, फिश बोन डायाग्राम जैसे विषयों तथा सिक्स थिंकिंग हैट्स के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक हैट वास्तव में एक अलग स्टाईल व सोच की सूचक है।

ट्रेनिंग कार्यक्रम में सैनल्यूब सिस्टम, डीएवी इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट, जीनस एप्रेल्स, टैकमसेह, इकोकैट इंडिया, एडरायड कंट्रोल, भारतीय बाल्वस, सांई सिक्योरिटी, उसाका इंडस्ट्रीयल कम्पोनैंट के प्रतिनिधि शामिल हुए। ट्रेनिंग प्रोग्राम में क्रिएटीविटी व इनोवेशन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई कि किस प्रकार नये विचारों के साथ प्रक्रिया को बेहतर बनाया जा सकता है। प्रतिभागियों द्वारा पूछे गये प्रश्रों का उत्तर भी दिया गया और बताया गया कि जब हम लीक से हटकर सुधार का प्रयास करते हैं, तो समस्याएं भी आती हैं, परंतु इस प्रक्रिया के बाद जो परिणाम आते हैं, वह वास्तव में काफी साकारात्मक रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here