February 22, 2025

टीम अपराध शाखा सैक्टर 30 ने सतपाल मुजेडी को फिरोती मांगने के जुर्म में किया गिरफ्तार

0
22
Spread the love

Faridabad News : सतपाल मुजेडी ने अपने साथी तारा निवासी सारण के साथ मिलकर श्यामसुंदर मुदई मुकदमा हजा निवासी बल्लभगढ़ को देशी कट्टा दिखाकर फिरोती की रकम मांगी व् ना देने की सूरत में मुदई के बेटे धर्मेन्दर उर्फ़ लड्डू को जान से मारने की धमकी दी थी जिस पर मुकदमा 1463 DT 07.12.2017 थाना सैक्टर शहर बल्लभगढ़ में दर्ज रजिस्टर हुआ था।

पुलिस कार्यवाही :-

इसके बाद इंस्पेक्टर संदीप मोर प्रभारी सैक्टर 30 क्राइम ब्रांच ने आरोपी सतपाल मुजेडी के खिलाफ दर्ज रजिस्टर हुए इस मामले को उजागर करते हुए आरोपी सतपाल को माननीय अदालत से पुलिस प्रोटेक्शन पर लेकर मुकदमा हजा में गिरफ्तार कर लिया है

वारदात का तरीका:-
सतपाल मुजेडी पहले भी इस तरह की दर्जनों वारदातों में शामिल रहा है इस वारदात में भी सतपाल ने अपने एक दोस्त तारा के साथ मिलकर मुदई मुकदमा हजा से मारपीट की थी व् जान से मारने की धमकी दी थी

टीम : -INSPECTOR संदीप मोर ,ASI नरेंदर कुमार, ASI सुभाष ,सिपाही मनोज कुमार, सिपाही सोहन पाल ,सिपाही प्रवीन कुमार

गिरफ्तार आरोपी :-

सतपाल पुत्र सतप्रकाश निवासी गाँव मुजेडी फरीदाबाद

आरोपी को रिमांड पर लेकर देशी कट्टा बरामद किया जावेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *