February 21, 2025

टीम अपराध शाखा सैक्टर 30 ने डकेती डालने वाले दो बदमाशो को किया गिरफ्तार

0
26
Spread the love

Faridabad News : 12.02.18 की रात को सैक्टर सात में स्थित स्पार्क एप्लाइंसेन्स जहा मोटर बनती है तथा कॉपर वाइंडिंग का काम होता है से 5 हथियार बंद बदमाशो ने तमंचे के बल पर गार्डो को बंदी बनाकर उनसे मारपीट कर भारी मात्रा में कॉपर लुट लिया था जिस पर मुकदमा न० 155/18 धारा 395 IPC 25-54-59 थाना सैक्टर 7 में दर्ज रजिस्टर हुआ था ।

पुलिस कार्यवाही :-

पुलिस कमिश्नर साहब ने इसकी जांच इंस्पेक्टर संदीप मोर प्रभारी सैक्टर 30 क्राइम ब्रांच को सोपी थी जिस पर कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा सैक्टर 30 की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
वारदात का तरीका:-

पकडे गए आरोपियों ने बतलाया है की हम पांच दोस्तों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था हमने अवैध हथियारों और लोहे इत्यादि की राड की मदद से दो सिकोरिटी गार्डो को बंदी बना कर फेक्ट्री से कॉपर लुटा था

टीम : -INSPECTOR संदीप मोर ,P/SI रविंदर कुमार , HC दिनेश ,सिपाही मनोज कुमार, सिपाही सोहन पाल , सिपाही प्रवीन कुमार

गिरफ्तार आरोपी :-
1.वसीम उर्फ़ कलुआ पुत्र बाबू कुरैशी निवासी मदीना मस्जिद के सामने फरुख नगर
गौतम बुध नगर उतरप्रदेश |
2. नसीम उर्फ़ चांदी पुत्र चाँद मोहम्मद निवासी मकान न०-28 पानी की टंकी के पास फरुख
नगर गौतम बुध नगर उतरप्रदेश
रिकवरी : आरोपियो को पुलिस रिमांड पर लिया गया है ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *