भिवाड़ी राजस्थान से चोरी हुआ ट्रक थाना धौज की टीम ने किया बरामद

0
1197
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 11 Feb 2021 : पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह के दिशा निर्देशों पर कार्य करते हुए फरीदाबाद पुलिस के सभी पुलिसकर्मी सतर्कता, संवेदनशीलता एवं मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी को अंजाम दें रहे है और इसी के चलते आमजन में विश्वास तथा अपराधियों में भय कायम हो पाया है अब फरीदाबाद पुलिस अपराधों की रोकथाम और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये प्रतिक्रियाशील के साथ साथ आगे बढकर सक्रिय होकर भी काम कर रही है।

इसी सतर्कता, संवेदनशीलता एवं मुस्तैदी के कारण थाना धौज की टीम ने भिवाड़ी अलवर राजस्थान से चोरी हुए ट्रक को रात्रि गस्त के दौरान गांव खोरी जमालपुर से बरामद किया है आपको बताते चले कि रात्रि गस्त के दौरान गांव खोरी जमालपुर इलाका थाना धौज के पास एक बोलेरो गाड़ी सामने से आ रही थी, जिसमें तीन चार व्यक्ति बैठे हुए थे, जिसके पीछे पीछे एक ट्रक आ रहा था और सामने से पुलिस टीम को आता देखकर ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को रोड के ऊपर ही छोड़ दिया और बोलेरो में बैठ कर गुड़गांव की तरफ भाग गए, जिसके बाद थाना धौज की पुलिस टीम को उस बोलेरो गाडी पर सन्देह हुआ और बोलेरो गाड़ी का पीछा लाला खेलनी गुड़गांव तक किया गया और पीछा करते हुए कंट्रोल रूम फरीदाबाद को इस सम्बंध में सूचना दी गई परंतु जबतक बोलेरो चालक निकल भागने में कामयाब हो गए|

जिसके बाद थाना धौज की टीम ने वापस मौके पर आकर ट्रक चेक किया तो ट्रक का नंबर NL- O1Q-6068 मिला और कंट्रोल रूम फरीदाबाद द्वारा गुडगांव कंट्रोल रूम को बोलेरो गाड़ी वा ट्रक के बारे में सूचना दी गई और फिर पता चला कि ट्रक चोरी शुदा है और फरीदाबाद पुलिस द्वारा इसे पकड़ा गया है|

चोरीशुदा ट्रक की सुचना मिलने पर एस.एच.ओ. थाना खुशखेड़ा अलवर राजस्थान थाना धौज पहुंचे और उन्होंने बताया कि उपरोक्त ट्रक की चोरी के सम्बन्ध में थाना खुशखेड़ा भिवाड़ी राजस्थान में मुकदमा दर्ज है जिसके बाद थाना धौज के द्वारा क़ानूनी प्रक्रिया पूरी करके ट्रक नंबर NL- O1Q-6068 को थाना प्रबंधक खुश खेड़ा भिवाड़ी अलवर राजस्थान के हवाले किया गया|

थाना प्रबंधक खुश खेड़ा भिवाड़ी ने फरीदाबाद पुलिस द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की तारीफ़ करते हुए फरीदाबाद पुलिस का धन्यवाद किया|

पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह ने थाना धौज की टीम की सतर्कता व मुस्तैदी को देखते हुए उन्हें प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित किया है और ट्रक चोर को जल्द से जल्द पकड़ने के दिए निर्देश|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here