टीम विजय प्रताप ने वितरित किया खान एवं राशन

0
1045
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 01 May 2020 : टीम विजय प्रताप लगातार लोगों को खाना एवं राशन पहुंचा रहे हैं। शुक्रवार को टीम विजय प्रताप ने बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के दयालनगर, खोरी, एकता नगर, नेहरू कॉलोनी, कल्याणपुरी, बडख़ल, नेहरू कॉलोनी एवं जमाई कॉलोनी में 1000 लोगों में खाने के पैकेट वितरित किए। इसके अतिरिक्त 50 परिवारों का राशन खोरी एवं एनआईटी में 15 परिवारों को सुखा राशन वितरित किया। टीम विजय प्रताप बडख़ल विधानसभा के साथ फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के करीब 16000 हजार से ज्यादा जरूरतमंद लोगों में सुखा राशन व खाने के पैकट वितरित कर चुकी है। लगातार लोगों की सेवा में लगे कांग्रसी नेता विजय प्रताप ने कहा कि लॉकडाउन के लगभग डेढ महीना हो चला है, ऐसे में दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूर एवं मध्यम वर्ग के परिवार बुरी तरह से प्रभावित है। इनको मदद पहुंचाना हमारा फर्ज है और जो भी संभव मदद होगी अवश्य की जाएगी। इस दौरान लोगों में लोकडाऊन के दौरान सामाजिक दूरी व हैंड सनैटाईज करने से जैसे नियमों का पालन करने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। टीम विजय प्रताप ने 100 पैकेट खाने के शारदा फाउंडेशन को दिए। इस मौके पर वार्ड नं. 16 के पार्षद एडवोकेट राकेश भड़ाना, सुल्ली, राहुल सरदाना, रविन्द्र भड़ाना, मनोज भड़ाना, मयन भड़ाना आदि ने बडख़ल विधानसभा के अनेक क्षेत्रों में जाकर खाने के पैकेट मुहैया कराए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here