Faridabad News, 13 April 2020 : लॉकडाउन का प्रथम चरण समाप्त होने को है, मगर टीम विजय प्रताप पूरी शिद्दत के साथ बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रही है। लॉकडाउन पीरियड के दौरान टीम विजय प्रताप ने पूरी बडख़ल विधानसभा को लगभग कवर करने का पूरा प्रयास किया है और हर कोने में लोगों को राशन एवं खाना भिजवाने का काम किया है। सोमवार को टीम विजय प्रताप ने दयालनगर में लगभग 250 लोगों को खाने के पैकेट बांटे। इसके अतिरिक्त नेहरू कॉलोनी, नवादा कॉलोनी 350 पैकेट, जबकि दयालपुर, लक्कड़पुर, एनआईटी, भांखरी कॉलोनी एवं एसजीएम नगर में 140 परिवारों को राशन भिजवाया। विजय प्रताप ने कहा कि 21 दिन के लॉक डाउन ने मजदूर एवं मध्यम वर्ग की कमर तोड़ दी है। जिसके चलते लोग खाने तक को मोहताज हो गए हैं। बावजूद इसके कोरोना महामारी काबू में नहीं है, जिसके चलते लॉक डाउन बढ़ाने क पूरे आसार हैं। अत: सरकार को ऐसे गरीब, जरूरतमंद लोगों की सहायता करनी चाहिए और उन तक हर संभव मदद पहुंचानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों के साथ साथ हमारा भी है प्रयास है कि जो भी परिवार और लोग खाने से वंचित हैं, उनको मदद पहुंचाई जाए। विजय प्रताप ने कहा कि आज देश कठिन दौर से गुजर रहा है ऐसे में हम सभी का फर्ज बनता है कि हम एक दूसरे की मदद करें। इस दौरान विजय प्रताप ने अपनी टीम को कोरोना से बचाव के लिए किट भी उपलब्ध कराई, ताकि सेवा करते हुए उनकी टीम का कोई भी सदस्य इंफेक्टेड न हो। टीम विजय प्रताप के सदस्य सुल्ली, मनोज भड़ाना, मयन भड़ाना, राहुल सरदाना आदि ने अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों को राशन पहुंचाया।